Bihar Board Marksheet certificate Download 10th / 12th @biharboard.ac.in Bihar Board matric / 10th / 12th Result 2023. बिहार बोर्ड 10th / 12th / Intermediate/ 10+2 मार्कशीट डाउनलोड प्रिंट करें बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी होने में कुछ घंटे, खत्म होगा स्टूडेंट्स का इंतजार बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म हो सकता है। 24 मार्च बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी।
Contents
- 1 Bihar Board Matric/10th | 12th Results 2023
- 1.1 महत्वपूर्ण तिथिया
- 1.2 BSEB Marksheet Download 2023
- 1.3 Bihar Board 10th Result Marksheet 2023
- 1.4 Bihar Board 12th Marksheet Download 2023
- 1.5 Bihar Board 12th Result Marksheet 2023
- 1.6 कोविड-19 के लिए जारी निर्देश
- 1.7 Bihar Board (10th/ 12th) @biharboard.ac.in शुल्क विवरण देखे
- 1.8 मानसिक तनाव न लें और सक्सेस स्टोरीज़ पढ़ें
- 1.9 बिहार बोर्ड (10th /12th) का रिजल्ट कैसे देखे
Bihar Board Matric/10th | 12th Results 2023
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना (10th /12th Result 2023)
www.SarkariNet.com

महत्वपूर्ण तिथिया
- मैट्रिक/10वीं कक्षा की परीक्षा तिथि: 14-22 फरवरी 2023
- 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथि: 01-11 फरवरी 2023
- इंटर/12वीं कक्षा रिजल्ट की तिथि: 21 मार्च 2023
- मैट्रिक/10वीं कक्षा रिजल्ट की तिथि: 31 मार्च 2023
इसमें निचे दिए गए वर्षों का (Bihar board) रिजल्ट देखें
- वर्ष 2003, 2004, 2005, 2006, 2007
- 2008, 2009, 2010, 2011, 2012
- 2013, 2014, 2015, 2016, 2017
- 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 तथा 2023 इन सभी वर्षो का (Matric) रिजल्ट आप देख सकते है|
बिहार बोर्ड (bihar board) का रिजल्ट देखे
- matric/10th / 12th का रौल नम्बर या नाम होना चाहिए
- Intermediate/12th का रौल नम्बर या नाम होना चाहिए
- प्रवेश पत्र या मार्कशीट से आप अपना रौल नम्बर देख सकते है
BSEB Marksheet Download 2023
बिहार बोर्ड (Bihar Board Marksheet 2021) की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर किसी छात्र के एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं हो तो उसे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अब छात्रों को एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट न होने आधार कार्ड सहित कुछ अन्य डॉक्युमेंट्स के सहारे प्रवेश मिल सकेगा।
Bihar Board 10th Result Marksheet 2023
इनमें वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक शामिल हैं. इनमें से किसी भी डॉक्युमेंट को दिखाकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिल सकता है. यही नहीं हिंदुस्तान वेबसाइट के मुताबिक अगर कोई छात्र एडमिट कार्ड भूल गया है तो उपस्थिति पत्रक और स्कैन की हुई फोटो और रोलशीट के आधार पर करके परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
Bihar Board 12th Marksheet Download 2023
राज्य भर में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 6 लाख 46 हजार 540 छात्राएं और 7 लाख 03 हजार 693 छात्र शामिल होंगे। 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक रहेंगे। परीक्षा संचालन के लिए बिहार बोर्ड ने वाट्सएप ग्रुप भी बनाया है। इससे डीईओ के माध्यम से सभी डीएम व बोर्ड परीक्षा पर नजर रख सकेंगे।
Bihar Board 12th Result Marksheet 2023
सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्न का मिलेगा विकल्प बिहार बोर्ड ने इस बार इंटर वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न बदल दिया है। सौ अंकों वाले विषय में 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए इस बार विकल्प रहेंगे। यानी सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे, इसमें 50 प्रश्नों का उत्तर छात्रों को देना है। इसी तरह दो और पांच अंकों के दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में भी विद्यार्थी को सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्न का विकल्प दिया जाएगा।
कोविड-19 के लिए जारी निर्देश
- परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा देंगे। हैंड सेनेटाइजर लेकर आना है।
- जिनके शरीर के तापमान अधिक होगा, उनके बैठने की व्यवस्था अलग होगी।
- विद्यार्थी पंक्तिबद्ध होकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। सामाजिक दूरी का पालन करना है।
- प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले कक्षाओं को सेनेटाइज करना है।
- परीक्षार्थी के कक्षा में प्रवेश के समय सेनेटाइजर लगाना है।
- यत्र-तत्र थूकने व गंदगी फैलाने पर रोक रहेगी।
- खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें।
- वीक्षक व परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी मास्क और फेस कवर का प्रयोग करेंगे।
- दिव्यांग छात्र के साथ आने वाले लेखक भी मास्क पहनकर आएंगे।
Bihar Board (10th/ 12th) @biharboard.ac.in शुल्क विवरण देखे
निर्णय लेने के दौरान इन बातों पर गौर करना चाहिए (bihar board 10th / 12th / Inter Result 2023) – रुचि को दें प्राथमिकता – जुनून का आकलन करें – अपनी शक्तियों और कमजोरियों का विश्लेषण करें – सही करियर विकल्प की पहचान करें – दूसरों की मदद लें – ज्यादा कंफ्यूजन हो तो करियर काउंसलर से बात कर स्ट्रीम चुनें – लोगों की नहीं करें परवाह – अपने वरिष्ठ / अभिभावक / शिक्षक के साथ चर्चा करें।
री-चेकिंग के लिए रहें तैयार याद रखें और हिसाब लगाएं कि आपको किस विषय में कितने मार्क्स की उम्मीद है। आपका उस विषय का पेपर कैसा गया था। रिजल्ट में अगर उम्मीद से नंबर बहुत कम आते हैं तो आप री-चेकिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। लेकिन आप अपने टीचरों की मदद से अभी से ये हिसाब लगा लें कि विभिन्न विषयों में आपके कितने नंबर आ सकते हैं।
मानसिक तनाव न लें और सक्सेस स्टोरीज़ पढ़ें
Matric / Intermedate @biharboard.ac.in रिजल्ट आने से पहले, उसके आने पर और उसके आने के बाद आपको तनाव लेने की जरूरत नहीं है। मार्क्स ही सब कुछ नहीं होते हैं। देश और दुनिया में एक से एक सफल लोगों की कहानियां पढ़ें, उनके संघर्ष की गाथाएं जानें, आपको पता लग जाएगा कि मार्क्स कतई आपके करियर का फैसला नहीं कर सकते। टॉपर होना, औसत अंक आना या फेल होने जैसी बातें इस बात की गारंटी नहीं होते कि आप भविष्य में कितने कामयाब होंगे या फिर आप कितने पैसे कमाएंगे।
बिहार बोर्ड (10th /12th) का रिजल्ट कैसे देखे
- सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाना होगा |
- जिसके बाद दी गयी लिंक पे क्लिक करें
- उसके बाद बिहार बोर्ड (10th) एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी को सही से भरें
- सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें
- उसके बाद आप अपना (10th) रिजल्ट 2023 देख सकते
महत्वपूर्ण लिंक्स
बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड प्रिंट करें
बिहार बोर्ड 10वी | 12वी अंकपत्र डाउनलोड प्रिंट करें
इंटर/12वीं /मैट्रिक/10वीं मार्कशीट (Marksheet Download) 2012-23 तक देखें
बिहार बोर्ड सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करे
बिहार बोर्ड सरकारी छुट्टियां देखें
इंटर/12वीं /मैट्रिक/10वीं अंकपत्र डाउनलोड करे
ऑफिसियल वेबसाइट