Bihar Krishi Input Anudan 2024 | बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन शुरू

Bihar Krishi Input Anudan 2024 | बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2024 @https://dbtagriculture.bihar.gov.in के तहत सहायता राशि हेतु जिलों के किसान कर सकेगें आवेदन कृषि (Bihar Krishi Input 2024) इनपुट प्राप्त करने के लिए बिहार के जिलों के प्रखंडों के किसान आवेदन कर सकते हैं |

कृषि इनपुट अनुदान बिहार 2024 (Bihar Krishi Input 2024)

Bihar Krishi Input Anudan 2024 बिहार कृषि इनपुट अनुदान

Bihar Krishi Input Online शुल्क विवरण

  • सभी वर्ग के बिहार के नागरिकों के लिये :रु 0/-
  • वे सभी वर्ग के जो बिहार के स्थायी निवासी है : रु 0/-

Bihar Krishi Input Anudan Online Form Apply 2024

आपको जानकर ख़ुशी होगी की हमारे बिहार के मुख्यमंत्री जी श्री नीतेश कुमार ने इस फॉम को भरने में किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं रखे है। बिहार कृषि (Krishi) इनपुट अनुदान रबी फसल (Bihar Krishi Input Anudan Online Form Apply 2024) आवेदन में किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है

जो भी पैसा लगेगा वह सिर्फ और सिर्फ फॉर्म भरने का ही आपको दूकानदार को देना है जो 20रु से लेकर 50रु तक ले सकता है। इस सभी जिले के प्रतिवेदित 196 प्रभावित प्रखंडों के छुटे किसान भाईयों एवं बहनों को सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान का लाभ देने के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है |

बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2024 के लिये आवश्यक प्रपत्र

  • आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड।
  • पासपोर्ट, ड्राईवर लाइसेंस, राशन कार्ड।
  • स्थायी मोबाइल नंबर।
  • अपने जमींन  का रशीद जो तत्काल में कटाया गया हो।
  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया हुआ फोटो आई डी कार्ड।
  • किसी भी बैंक में खाता होना आवश्यक है।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान Bihar Krishi Input Anudan 2024

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • उसके बाद दी गयी लिंक “ऑनलाइन आवेदन करें” पे क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी को सही से भरें।
  • जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करे
  • उसके बाद आपका Krishi Input Anudan Bihar 2024 ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा।
  • उसका दो प्रिंट ले लेना है एक को अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले तथा दुशरे को आवश्यक दस्तावेजो के छायाप्रति के साथ अपने पंचायत के किसान मित्र या कृषि सलाहकार को जमा कर दे।

नोट: आपको Bihar Krishi Input Anudan Online Form Apply 2024 प्रिंट निकाल का आवश्यक दस्तावेजो का छायाप्रति को साथ में लगाकर अपने कृषि सलाहकार को जमा कर दे या फिर अपने प्रखंड में भी आप जमा कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

डीजल अनुदान

यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

Leave a Comment