BNMU Ug Admission Session 2021-22

BNMU Ug Admission Session 2021-22 स्नातक प्रवेश सत्र 2021-22 भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) लालू नगर, मधेपुरा स्नातक स्तर की पढ़ाई पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र आमंत्रित करता है- UG (B.A / B.Sc / B.Com) ऑनर्स / डिग्री प्रथम वर्ष के सत्र 2020-21 के लिए। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।

Purnea university

महत्वपूर्ण तिथिया

  • Application Start Date: Notified Soon
  • Application Last Date: Notified Soon

Contact With BNMU

bnmu part 1 admission date 2020

  1. Mobile:- +91-6203948647, +91-9155106175
  2. Email ID:- bnmucare@gmail.com

bnmu online admission 2020 आवेदन शुल्क

  • Application for 1st Subject Choice: Rs.300/-
  • Application for 2nd Subject onwards (Per Subject): Rs.200/-
  • Late Fee (Per Subject when applicable) : Rs.500/-
  • Pay the Application Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking.

bhupendra narayan mandal university madhepura

  • BNMU मधेपुरा परीक्षा विभाग 2020 बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन, टू और थ्री की परीक्षा नहीं होने से छात्रों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। विवि में पार्ट वन, टू और थ्री 2019 की परीक्षा जनवरी-फरवरी में ही कराने की घोषणा की गयी थी। लेकिन इन छात्रों की परीक्षा तो दूर अब तक परीक्षा फॉर्म भी नहीं भराया गया है।
  • विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के कारण विवि और कॉलेज में छुट्टी होने की वजह से परीक्षा फॉर्म नहीं भराया गया है। समय पर परीक्षा नहीं होने से छात्रों का विलंब काफी विलंब हो चुका है। इस कारण स्नातक पार्ट थर्ड के छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शामिल नहीं हो सके। परीक्षा विभाग के तरफ से फॉर्म भराई को लेकर कोई नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं किया गया है।

bnmu online admission 2020

  • विभिन्न पार्ट के छात्रों ने कहा कि थर्ड पार्ट सत्र 2019-20 की परीक्षा नहीं होने से बीएनएमयू के 61 हजार स्टूडेंट्स को इस बार भी 66वीं कंबाइंड बीपीएससी का फॉर्म भरने से वंचित होना पड़ा है। 66 वीं बीपीएससी में ऑनलाइन अप्लाई करने का लास्ट डेट 28 अक्टूबर 2020 तक था।
  • सितम्बर 2020 महीने में बिहार दारोगा परीक्षा के फॉर्म भरने से यहां के स्टूडेंट्स को वंचित होना पड़ा है। छात्रों ने कहा कि भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन बिना देर किये स्नातक के तीनों खंडों का फॉर्म भराई का डेट छात्र हित मे अबिलम्ब जारी करें, अन्यथा इस बार भी पीजी सेशन 2020-22 का एडमिशन लेने में काफी देर हो जाएगी। वैसे भी पीजी सेशन लेट है।

बिहार बोर्ड (OFSS) purnea university एडमिशन ऑनलाइन 2020

Government Colleges

(1) B.N.N.M.V. College, Madhepura

(2) B.S.S. College, Supaul

(3) H.P.S. College, Nirmali

(4) H.S. College, Uda-Kishunganj, Madhepura

(5) K.P. College, Murliganj, Madhepura

(6) L. N. M. S. College, Birpur, Supaul

(7) M.L.T. College, Saharsa

(8) M.H.M. College, Sonbarsa, Saharsa

(9) P. Sc. College, Madhepura

(10) R. M. College, Saharsa

(11) R. J. M. College, Saharsa

(12) R. M. M. Law College, Saharsa

(13) S. N. S. R. K. S. College, Saharsa

(14)  T. P. College, Madhepura

(15) College of Teacher Education (CTE), Saharsa

 => Affiliated Colleges –  Download List

bnmu part 3 result 2020

  • बीएड इंट्रेंस टेस्ट 2021 भी टाइम पर आ जायेगा तो स्टूडेंट्स को दिक्कत हो जाएगा। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में जब जॉब के लिए कैम्पस सेलेक्शन नहीं होता है तो कम से कम स्टूडेंट्स को स्नातक, पीजी, बीसीए, बीबीए, सीएनडी आदि का डिग्री तो समय पर मिले, ताकि स्टूडेंट्स राज्य सरकार या केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में निकली बहाली को समय पर भर सके।

स्नातक विषयों की सूची

  • B.A (Hons) :- English, Economics, Hindi, Maithili, Pol.Sc, A.I.H & Culture, Anthropology, Geography, History, Home Science, Mathematics, Music, Philosophy, Psychology, R.Economics, Sanskrit, Sociology, Urdu, Arabic, Bangala, L.S.W, Persian, Statistics
  • B.Sc. (Hons) :- Botany ,Chemistry, Mathematics, Physics, Zoology, Geology, Statistics.
  • B.Com. (Hons) :- Corporate, Accounting & Finance.

bnmu part 1 admission date 2020 Eligibility

  • Intermediate/ 10+2 Pass From Recognized Board/ University/ Institute

अपलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट आकार का फोटो jpg, jpeg, bmp और png प्रारूप (अधिकतम अपलोड आकार 100 KB केवल) में।
  •  jpg, jpeg, bmp और png प्रारूप में हस्ताक्षर (अधिकतम अपलोड आकार 100 KB केवल)।
  •  jpg, jpeg, bmp और png प्रारूप में हस्ताक्षर (अधिकतम अपलोड आकार 100 KB केवल)।
  • जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र
  • फोटो आईडी प्रमाण
  • व्यक्तिगत मोबाइल नंबर और माता-पिता का मोबाइल नंबर
  • बैंक की जानकारी (खाता संख्या और IFSC कोड आदि

bnmu.ac.in result 2020 एडमिशन ऑनलाइन 2020

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा
  • उसके बाद दी गयी लिंक “BNMU ऑनलाइन आवेदन करें” पे क्लिक करें
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी को सही से भरें
  • जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करे
  • उसके बाद आपका BNMU मधेपुरा परीक्षा विभाग 2020 के लिए आवेदन ऑनलाइन हो जायेगा

महत्वपूर्ण लिंक्स

Leave a Comment