Online Gas Connection Transfer Kaise Kare 2023 | गैस कनेक्शन ट्रांसफर ऑनलाइन

अब घर बैठे कीजिए गैस कनेक्शन का ट्रांसफर

  • जेनरेट होगा पेपर : जैसे ही उपभोक्ता गैस कनेक्शन ट्रांसफर की प्रकिया पूरी करेंगे टीटीवी पेपर जेनरेट होगा. इस पेपर को नयी एजेंसी के पास जाकर जमा करना होगा. कागजात जमा करने के बाद नयी गैस एजेंसी आपको एसवी पेपर बना कर दे देगी. फिर आराम से ग्राहक गैस का प्रयोग कर सकेंगे.
  • ऑनलाइन गैस कनेक्शन ट्रांसफर योजना की सुविधा एक मार्केट में मिल सकेगी. मतलब यह हुआ कि रक ही शहर में सिर्फ डिस्ट्रीब्यूटर बहुत ही आसानी  जा सकता है लेकिन, एक शहर से दुषरे शहर में कनेक्शन ले जाने के लिए आपको  यह सुविधा नहीं मिल सकेगी. ऐसे उपभोक्ताओं को पुरानी गैस एजेंसी के पास जाकर सिलिंडर और रेगुलेटर जमा करना होगा. इसके बाद जमा किये गये सिक्योरिटी डिपोजिट लेना होगा
  • Bihar Virdha Pension Yojana Online Form 2023

ऑनलाइन गैस कनेक्शन ट्रांसफर प्रक्रिया

  • ऑनलाइन होगी जांच : ग्राहकों के टीवी पेपर की जांच ऑनलाइन हो सकेगी. इसके लिए अलग से कंफर्मेशन की जरूरत नहीं होगी. एक मार्केट में गैस कनेक्शन ट्रांसफर ऑनलाइन के माध्यम से उपभोक्ता कर सकते हैं. यह सुविधा शुरू कर दी गयी है.
  • सबसे पहले आपको इंडने आयल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ दिए गए लिंक पर => क्लिक करे
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आने बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करके नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर इत्यादि| ध्यान रहे की आपका मोबाइल नम्बर पहले किसी भी कनेक्शन में लिंक नहीं होना चाहिए |
  • इतना करने के बाद आपके मोबाइल पर एक  चार अंक का OTP  जायेगा |
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आठ अंक का पासवर्ड सेट करे अब आपको फिर से लॉगिन करना होगा|
  • लॉगिन करने के बाद आपको लिंक एक्सिटसिंग एलपीजी आईडी सेलेक्ट करना है|
  • जिसमे आपको अपने 17 अंक का एलपीजी कंस्यूमर आईडी देना होगा|
  • अपना कंस्यूमर आईडी निकालने के लिए यहाँ  क्लिक करे 
  • 17 अंक का एलपीजी कंस्यूमर आईडी देने के बाद अपना SV नम्बर डालना हो जो आपके पासबुक पर और ओरिजनल हार्ड पेपर पर भी होगा अगर नहीं हो तो आधार नम्बर दर्ज कीजिये |
  • इतना करने के बाद सबमिट करने पर आपको आपकी कनेक्शन की सभी जानकारी दिखाई देंगी अगर जानकारी सही हो तो All Data is Correct पर क्लिक करे |
  • जिसके बाद जैसा की आपको ऊपर लाल घेरे में चेंज डिस्ट्रीब्यूटर का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे|
  • क्लिक करते ही आपको आपके नजदीक की सभी गैस एजेंसी के नाम दिखेगा इसमें आपको जिस एजेंसी में जाना हो उस पर क्लिक करे और सेलेक्ट रीजन में लोकशन कॉन्वेन्स सेलेक्ट करे और कुछ मैसेज टाइप कर दे जैसे i want change my distributor.
  •  सबमिट बटन पर क्लिक करे और सबमिट होने के बाद अपना सर्विस रिकवेस्ट नम्बर नोट करले उसके 2 -3 दिन बाद आप उसी एजेंसी में जाए जहा आपने अपना कनेक्शन ट्रांसफर किया हो|
  • आपको अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी बैंक अकाउंट की कॉपी दो पासपोर्ट साइज फोटो अपना पहले वाला गैस पासबुक सभी दस्तावेज के फोटो कॉपी साथ उसका ओरिजनल पेपर भी अपने साथ जरूर ले जाए
  • वहा आपको नई पासबुक मिलेगी और एक टिटिव का पेपर|

Leave a Comment