Can I check the PNR status? | What is PNR number for train? | How do I know if my ticket is confirmed? | What is PNR status? पीएनआर स्टेटस 10 डिजिट – PNR Number का फुल फॉर्म है Passenger Name Record. जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस नंबर में पैसेंजर की सभी जानकारी दर्ज होती है।
यात्रा के लिए रेलगाड़ी को सबसे सुगम माना जाता है इसलिए लोग इस में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं जिस कारण से टिकट के लिए काफी मारामारी करनी पड़ती है इस दौरान काफी लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है और कुछ लोगों का कंफर्म नहीं हो पाता है और उनका टिकट वेटिंग में भेज दिया जाता है जिसके बाद हमें पीएनआर नंबर की सहायता से अपने टिकट की स्थिति की जांच करनी पड़ती है आइए जानते हैं कि आप अपने टिकट की पीएनआर नंबर से कैसे चेक कर सकते हैं।

Indian Railways Ticket PNR Number आज के समय में रेलवे देश के आम लोगों की जीवन रेखा यानि लाइफलाइन (Lifeline) मानी जाती है। अगर बात करे तो देश भर में हर दिन ट्रेन में करोड़ों यात्री सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। आजकल ट्रेन में टिकट (Train Ticket) को लेकर इतनी ज्यादा मारामारी रहती है कि लोग 3 से 4 महीने पहले ही रिजर्वेशन करा लेते हैं।
रेलवे रिजर्वेशन (Railway Reservation) कराने के बाद सभी यात्री को 10 नंबर का एक Unique PNR Number दिया जाता है। PNR Number को आप डालकर आसानी से Internet पर चेक कर सकते हैं कि आपका रिजर्वेशन कंफर्म (Confirm Ticket) हुआ है या नहीं. इसके साथ ही आप यह भी पता लगता सकते हैं कि आपको कौन सी सीट अलॉट हुई है।
Contents
वेटिंग टिकट कैसे चेक करें?
Railway PNR Number का नाम तो ज्यादातर लोगों ने सुना होता है लेकिन, बहुत कम यात्री यह जानते हैं कि यह 10 नंबर अपनी यात्रा के दौरान बहुत मदद कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको PNR Number जनरेट होने के तरीके और इसके 10 अंकों के मतलब के बारे में बताते हैं।
जब आप ट्रेन से सफर के लिए रिजर्वेशन कराते हैं या टिकट लेते हैं तो उस टिकट पर एक 10 डिजिट का पीएनआर नंबर (PNR number) छपा होता है. यह महज एक नंबर नहीं है, बल्कि इस नंबर के कई इस्तेमाल हैं. पीएनआर नंबर का फुल फॉर्म (PNR railway full form) है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड यह नंबर एक उपयोगी नंबर होता है।
पीएनआर नंबर से सीट नंबर कैसे पता करें?
पीएनआर (PNR number) एक 10-डिजिट का एक यूनिक नंबर है जो हर बुक किए गए रिजर्वेशन टिकट को जारी किया जाता है. इसमें पैसेंजर या पैसेंजर के साथ वाले ग्रुप का यात्रा कार्यक्रम होता है। पीएनआर नंबर (PNR Number) से टिकट का स्टेटस पता चल जाता है। यानी पीएनआर नंबर कन्फर्म, वेटिंग लिस्ट या आरएसी जैसे बुक किए गए ट्रेन टिकट का करेंट स्टेटस दिखाता है।
सेंटर ऑफ रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CSIR) एक डेटाबेस रन करता है. इसमें पैसेंजर्स की सभी जानकारी फीड और स्टोर की जाती है. जब भी कोई व्यक्ति आईआरसीटीसी की वेबसाइट, निजी यात्रा वेबसाइटों या टिकट काउंटरों पर भारतीय रेलवे का टिकट खरीदता है, तो सिस्टम हर बार 10 अंकों का पीएनआर स्टेटस नंबर जेनरेट करता है।
एक पीएनआर नंबर (PNR Number) पर मैक्सिमम छह पैसेंजर्स ही शामिल हो सकते हैं. यानी ग्रुप बुकिंग के ख्याल से एक बार में आप मैक्सिमम छह लोग एक साथ रिजर्वेशन करा सकते हैं. पीएनआर नंबर (PNR number) में पैसेंजर्स का नाम, उम्र, सेक्स, बर्थ प्रेफरेंस ट्रेन नंबर, तारीख, बोर्डिंग स्टेशन, क्लास, कोटा आदि की जानकारी स्टोर रहती है।
Railway PNR Status क्या होता है?
भारतीय रेलवे में पीएनआर नंबर का मतलब होता है किसी भी पैसेंजर के नाम का रिकॉर्ड यह नंबर सफर करने वाले को यात्रा के संबंध में जानकारी भी देता है। ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की जानकारी के अलावा इस पीएनआर नंबर से बुकिंग स्टेटस जाना जा सकता है। यानी कि टिकट कंफर्म है या वेटिंग लिस्ट (WL) में है या रद्दीकरण के आधार पर आरक्षण (RAC) की स्थिति जानी जा सकती है।
पीएनआर से अन्य जानकारियों के अलावा कोच, सीट नंबर और किराए की जानकारी भी मिलती है। एनडीटीवी सर्च आपके पीएनआर नंबर का सही-सही स्टेटस पता करने में आपकी मदद करेगा। PNR नंबर का फुल फॉर्म है Passenger Name Record जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस नंबर में पैसेंजर की सभी जानकारी दर्ज होती है. यह नंबर रिजर्वेशन करते वक्त ही पैसेंजर के लिए जनरेट किया जाता है।
PNR Number से इस तरह चेक करें डिटेल्स
कंफर्म सीट पता करने के लिए आप PNR Number की मदद ले सकते हैं. इस नंबर का पता करने के लिए सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट पर क्लिक करें। इसके बाद आप Online PNR Number ऑप्शन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर SMS के जरिए भी PNR Number की मदद से ट्रेन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।
पीएनआर कैसे काम करता है?
सेंटर ऑफ रेलवे इनफॉर्मेशन सिस्टम यानी कि CRIS, एक डाटाबेस है जिसमें सभी यात्रियों की पूरी जानकारी होती है. यह सिस्टम हर उस व्यक्ति का 10 डिजिट का पीएनआर नंबर बनाता है, जिसने IRCTC या किसी अन्य प्राइवेट ट्रैवल वेबसाइट और टिकट काउंटर से भारतीय रेलवे में सफर करने के लिए टिकट बुक किया हो. IRCTC का मतलब है इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन।
पीएनआर नंबर क्या होता है?
10 डिजिट में से पहले के तीन नंबर यह बताते हैं कि यात्री का रिजर्वेशन से किस जोन से हुआ है. जैसे मुंबई जोन का नंबर है 8 और रिजर्वेशन मुंबई से दिल्ली के लिए हुआ है तो आपका PNR Number 8 से शुरू होगा और बाकी के दो नंबर भी जोन के बारे में बताएं। इसके बाद 7 नंबर में ट्रेन नंबर, डेट ऑफ जर्नी (Date of Journey), यात्रियों के डिटेल्स (Passenger Details) आदि जानकारी दर्ज होती है।
यह भी पढ़े :- PMAY Gramin Awas List Bihar 2023
टिकट कंफर्म कैसे चेक करें इसके साथ ही इन नंबरों में आपकी यात्रा किस स्टेशन से शुरू होकर कहां खत्म होगी यह भी जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही आप किस क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं जैसे एसी 1, एसी 2, एसी 3, स्लीपर की जानकारी भी इसमें दर्ज होती है।
पीएनआर नंबर कैसे चेक करें?
पीएनआर नंबर चेक करना काफी आसान है। आपको इसके लिए ऊपर दिए गए सर्च बार में अपना पीएनआर नंबर टाइप करना होता है. इसके बाद यहां पर आपके टिकट का पीएनआर स्टेटस दिखाई देने लगेगा। आपके टिकट के ऊपर बाईं तरफ आपका पीएनआर नंबर लिखा होता है, लेकिन अगर आपने ई-टिकट के जरिए रिजर्वेशन किया है तो पीएनआर नंबर ऊपर से थोड़ा नीचे लिखा होता है।

- PNR Status चेक करने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर आपको Trains का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- यहां आपको PNR Enquiry का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- अपना PNR नंबर भरें और सबमिट करें।
- टिकट से जुड़ी सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर होगी।
PNR Status By SMS
- SMS का इस्तेमाल करके आप PNR Status चेक कर सकते हैं।
- रेलवे के मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आप चेक कर सकते हैं।
- रेलवे स्टेशन के इन्क्वायरी काउंटर पर जाकर चेक कर सकते हैं।
- रिजर्वेशन के फाइनल चार्ट को देखकर भी आप पता कर सकते हैं।
- रेलवे के अलावा और कई वेबसाइट भी यह सुविधा प्रदान करती हैं।
SMS से ऐसे करें चेक
PNR Status चेक करने के लिए पीएनआर नंबर को 139 पर भेजना होता है। इसके अलावा 139 पर कॉल भी कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स
PNR Status Check | Click Here |
Official Website | Click Here |