Amazon, Flipkart Online Shopping Tips & Tricks 2024 | ऐसे करें ऑनलाइन शॉपिंग मिलेगा 70 प्रतिशत तक का भारी छूट

Online shopping tips and tricks | Online shopping tips to save money | Online shopping safety tips | Suggestions for online shopping project | Is online shopping safe | Top 10 tips for safe online shopping | Tips for online shopping clothes | How to shop online

Amazon, Flipkart Online Shopping Tips & Tricks 2024: अगर आप चाहते हैं कि Flipkart और Amazon समेत अन्य Online Shopping साइट्स पर खरीदारी करते समय आप हजारों रुपये की बचत कर सकते है. ये कुछ टिप्स हैं जो आपको ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बेहतरीन डील दिलवा सकते हैं और आपकी हजारों रुपये की बचत भी करवा सकते हैं।

फेस्टिव सीजन शुरू हो गए हैं। ऐसे में ऑनलाइन स्टोर धमाकेदार ऑफर्स भी देने शुरू कर दिए है। आपको चाहिए कि ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर लें, ताकि आपको शॉपिंग करते समय या पेंमेंट में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। आइये आज आपको बताते हैं कि शॉपिंग करते समय आप किन-किन बातों का ध्यान रख सकते हैं।

Contents

ऐसे करें ऑनलाइन शॉपिंग मिलेगा 50% से 70% तक का भारी छूट [Best deal]

कभी भी आप वीक एन्ड पर शॉपिंग ना करें या सेल आने का इन्तजार ना करें क्योंकि इस दौरान सामान जल्दी खत्म होता है और इनकी कीमत भी तेजी से बढ़ती है। अगर आप चाहते हैं कि आपको सबसे कम कीमत पर सामान मिले तो इसके लिए आपको वर्किंग डेज में ही खरीदारी करनी चाहिए, ये वो समय होता है जब आप ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ी बचत कर सकते हैं।

Amazon, Flipkart Online Shopping Tips & Tricks 2023

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ऑनलाइन शॉपिंग का नाम सुनते ही हर किसी के चेहरे पर खुशी आ जाती है. खासतौर पर महिलाएं शॉपिंग में सबसे आगे रहती हैं और जब से ऑनलाइन शॉपिंग का कॉन्सेप्ट मार्केट में आया है, तब से शॉपिंग कई गुना बढ़ गई है।

हमारी फिंगर टिप्स पर बहुत सारे शॉपिंग के ऑप्शन खुल जाते हैं, जहां हम अपनी ज़रूरत के हिसाब से शॉपिंग कर सकते हैं. इससे लाइफ काफी आसान तो हो गई, लेकिन धीरे-धीरे ऑनलाइन शॉपिंग एक आदत बन जाती है।

नतीजन फिजूलखर्ची बढ़ जाती है, जो हमारे जेब का बजट बिगाड़ सकती है. कई लोग अपनी इस आदत से परेशान होते हैं, लेकिन सवाल ये है फिजूलखर्ची पर लगाम लगाई कैसे जाए? चाह करके भी लोग शॉपिंग करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए होने वाली फिजूलखर्ची से खुद को बचाने के लिए फॉलो कर सकते हैं ये आसान टिप्स।

ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स (Online Shopping Tips in Hindi)

Credit Card इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग में आपको तगड़ा डिस्काउंट दिला सकता है, दरअसल क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा ऑफर मिलने की संभावना होती है ऐसे में आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।

कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले आपको उस प्रोडक्ट का कम्पैरिजन अन्य साइट्स से जरूर करना चाहिए, कई बार आपको सेम प्रोडक्ट बेहद ही किफायती कीमत में मिल जाता है. आपको हमेशा दूसरी साइट्स पर भी नजर बनाकर रखना चाहिए. जो आपके काफी काम आ सकता है।

आप की जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई प्रोडक्ट आप Online Shopping से खरीदते हो तो पहले उसके बारे में जांच कर लेनी चाहिए। ताकि आप के Shopping के बाद वहीं प्रोडक्ट किसी अन्य साइट्स पर हो सकता है और भी स्सता मिल रहा हो तो इस लिए कई बार चेक करें।

ऑनलाइन शॉपिंग क्या है (What is Online Shopping)

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है।क्यों न हो जब घर बैठे मनचाहे सामान आपके पास आ जाते हैं, वह भी ब्रांडेड। लेकिन घर बैठे अपने कंप्यूटर, मोबाइल पर आराम से ऑनलाइन शॉपिंग करना जितना आरामदायक हैं। वहीं इसमें कुछ खतरे भी हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है।

ऐसे करें ऑनलाइन शॉपिंग मिलेगा 50% से 70% तक का भारी छूट [Best deal] जब कोई ग्राहक डिजिटल माध्यम से सामान खरीदता है, तो उसे ऑनलाइन शॉपिंग कहते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा आप कहीं भी, किसी को भी समान की डिलवरी करवा सकते हैं।

Use Coupon Code for Online Shopping

ऑनलाइन शॉपिंग करने में हम कूपन कोड का मदद भी हमें काफी सारा पैसा बचाने में मदद करता है। इसलिए ऑनलाइन अमेज़न ,फ्लिपकार्ट ,पेटीएम ,स्नैपडील मिशो से खरीददारी करते समय कूपन कोड का उपयोग कर सकते है।

ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे

  • समय की बचत।
  • ढ़ेरों ऑफर।
  • सस्ता सामान।
  • होम डिलीवरी की सुविधा।
  • समय की बचत।
  • हर ब्रांड के सामान एक जगह उपलब्ध हो जाते हैं।
  • ए टू जेड सारे सामान।

Online shopping Kaise Kare ?

आज के समय में लगभग सबकुछ ऑनलाइन हो चुका है। मतलब आप घर पर बैठे हैं और मोबाइल पर एक क्लिक में आप कुछ भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

किसी यात्रा के लिए टिकट बुक करना हो, घर बैठे खाना ऑर्डर करना हो, कोई सरकारी या गैर-सरकारी फॉर्म भरना हो आदि लगभग सबकुछ ऑनलाइन हो जाता है। इसी तरह लोग घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग भी काफी करते हैं और वो भी खासतौर पर आज कल के युवा।

Flipkart Online Shopping Tips 2024

Online shopping करने के अपने कई फायदे भी हैं, कभी चीजें कम दाम में मिल जाती हैं और कई सारे ऑफर्स भी लोगों को मिल जाते हैं, कहीं जाना नहीं पड़ता है सबकुछ घर पर ही आ जाता है।

लेकिन इस दौरान लोग ये भूल जाते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) करते समय उन्हें कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है। तो चलिए हम आपको वो खास बातें बताते हैं जिनका ध्यान आपको ऑनलाइन खरीदारी के दौरान रखना जरूरी है, ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत या नुकसान न हो।

ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान

  • फ्रॉड वेबसाइट से शॉपिंग करना।
  • ऑडर करने से 4-5 दिन का समय या उससे अधिक भी।
  • आप सिर्फ प्रोडक्ट को स्क्रीन पर ही देख सकते हैं॥
  • प्रोडकट अच्छा न होने पर रिर्टन पर और समय लगता है॥
  • रिर्टन करने पर पैसा वॉलेट में पड़ा रहता है।
  • हिडेन चार्जेस या शिपिंग चार्जेस।

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

  • विश्वसनीय साइट से ही शॉपिंग करें।
  • पेंमेंट करते समय बिल का अमाउंट जरूर जांच लें॥
  • किसी ऐसे ऐड पर क्लिक न करें जो आपके अकाउंट की जानकारी मांगे, वो फेक साइट्स भी हो सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ऐसा अकाउंट यूज करें जिसमे जरूरत से ज्यादा पैसा न हो।
  • सामान खरीदते समय रेंटिग और रिव्यू जरूर पढ़े।
  • ट्रैकिंग आई डी जरूर रखें।
  • बड़े और मंहगें सामानों की इन्वाइस या बिल जरूर संभाल कर रखें।
  • सही ऐड्ररेस और सही मोबाइल नंबर ही भरें।

#1 क्या लेना है इसकी लिस्ट बनाएं

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान भी आपको ऑफलाइन शॉपिंग (Online Shopping) की ये बात नहीं भूलनी चाहिए. आपको क्या-क्या लेना है इसकी लिस्ट बनाएं। इसके बाद ही वेबसाइट (Website) पर जाएं। इससे आप वही प्रोडक्ट लेंगे जो लेना है. बिना लिस्ट के हम अक्सर वो प्रोडक्ट (Product) भी खरीद लेते हैं जिनकी जरूरत नहीं होती है।

#2 हर ऑफर को करें चेक

कई बार ऑनलाइन शॉपिंग पर कंपनियां एक तय अमाउंट तक शॉपिंग पर कैशबैक (Cashback) या अन्य ऑफर (Offers) भी देती हैं, ऐसे में शॉपिंग से पहले हर ऑफर को चेक कर लें।

#3 फिल्टर्स टूल का करें इस्तेमाल

शॉपिंग वेबसाइट्स (Shopping Websites) पर आपने देखा होगा कि आपको प्रोडक्ट फिल्टर्स (Filters) करने का ऑप्शन मिलता है. कुछ भी खरीद रहे हैं, तो इस ऑप्शन को जरूर ट्राई करें। फिल्टर में ऑफर या डिस्काउंट (Discount) का भी विकल्प होता है। उसे चुनकर आफ सही ऑफर पाकर पैसा बचा सकते हैं।

#4 किसी भी प्रोडक्ट को तुरंत न खरीदें

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के दौरान इस बात का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। अगर आपको कोई सामान (Product) पसंद आ गया है, तो फौरन उसकी पेमेंट (Payment) करके न खरीदें, उस प्रोडक्ट को दूसरी वेबसाइट पर भी चेक करें। जहां पर वह सस्ता मिले, वहीं से खरीदारी करें।

#5 पेमेंट ऑप्शन भी ठीक से देखें

ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) कर रहे हैं औऱ खरीदारी के आखिरी स्टेप्स यानी पमेंट पेज (Payment Page) पर हैं तो आपको सारे चार्ज पर ध्यान देना चाहिए. दरअसल, कई कंपनियां कैश ऑन डिलिवरी (Cash On Delivery) पर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लेती हैं, ऐसे में जरूरी है कि पेमेंट के सारे ऑप्शन तलाश लें. जिस पेमेंट मोड में पैसा बचे, उसी से भुगतान करें।

#6 रिटर्न पॉलिसी जरूर देखें

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के दौरान इस बात को भी इग्नोर नहीं करना चाहिए, यह काफी अहम है। जिस वेबसाइट (Website) से शॉपिंग कर रहे हैं उसकी रिटर्न पॉलिसी (Return Policy) को अच्छे से पढ़ें, ताकि बाद में अगर कोई प्रोडक्ट पसंद न आए या कोई और इशू हो तो रिटर्न करने में दिक्कत न हो। अगर कंपनी की रिटर्न प़ॉलिसी ठीक नहीं है यानी इस दौरान कोई चार्ज काटा जाता है या रिटर्न नहीं लिया जाता है तो ऐसी वेबसाइट्स पर शॉपिंग (Shopping) करने से बचें।

#7 आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानें

अगर आप कोई भी मोबाइल फोन, लैपटॉप-कंप्यूटर्स, वीडियो गेम, गैजेट्स कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम आदि ऑनलाइन खरीद रहे हैं, तो ऐसे में आपको उस प्रोडक्ट और उसकी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानना चाहिए।

#8 रेटिंग और रिव्यू को चेक करें

ऑनलाइन चीजें खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि प्रोडक्ट और कंपनी को मिली रेटिंग और रिव्यू को चेक कर लें। दरअसल, लोग अपने अनुभव के हिसाब से इन्हें ये देते हैं, ऐसे में आप प्रोडक्ट और कंपनी के बारे में पहले ही जान सकते हैं और फिर तय कर सकते हैं कि आपको वो चीज लेनी है या नहीं।

#9 हमेशा ही सिक्योर वेबसाइट से ही खरीदारी करें

आपको ध्यान देना है कि आपको किसी भी वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदानी नहीं करनी चाहिए। हमेशा ही सिक्योर वेबसाइट से ही खरीदारी करें। देखें कि क्या वेबसाइट पर https है, अगर हां तो ये वेबसाइट ठीक हो सकती है।

#10 वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी के इस्तेमाल से ही पेमेंट करें

कई बार लोग ये गलती कर देते हैं कि जिस वेबसाइट से Online shopping करते हैं, वहां पर अपनी बैंकिंग जानकारी को सेव कर देते हैं या फिर पासवर्ड को वहां दर्ज कर देते हैं। ध्यान रहे कि ऐसा कभी न करें। बैंकिंग जानकारी को सेव न करें और साथ ही पासवर्ड की जगह पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी के इस्तेमाल से ही पेमेंट करें।

#11 गारंटी और वारंटी जरूर जान लें

आप जिस प्रोडक्ट की Online shopping कर रहे हैं, उसकी गारंटी और वारंटी जरूर जान लें, ताकि बाद में दिक्कत न हो। प्रोडक्ट को रिटर्न करने के बारे में जानें, क्योंकि कई बार चीज पसंद न आने पर या कोई कमी निकलने पर उसे वापस कर पाएं।

#12 ऑनलाइन भी देखें चीजें

अगर आप मार्केट में जाकर शॉपिंग करना पसंद करते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन हर चीज का दूसरा ऑप्शन देखना भी बेस्ट रहता है. वैसे कोरोना के इस काल में कई मार्केट्स या तो बंद हैं या फिर कम ही खुल रही हैं। ऐसे में आप ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले सकती हैं। इसकी खासियत ये है कि आपको यहां बिना कहीं जाए वैराइयटी मिल जाती हैं. ऑनलाइन आजकल इसीलिए ट्रेंड में है क्योंकि यहां ऑप्शन्स की भरमार है।

#13 लिस्ट बनाना है बेस्ट

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं तो पहले उन चीजों की लिस्ट बना लें, जिन्हें आपको Online shopping है। ऐसा करने से आप मार्केट में जाकर उन्हीं चीजों पर फोकस कर पाएंगे, जिन्हें खरीदने का आप घर से ही मन बनाकर आए हैं. साथ ही इससे शॉपिंग करने के दौरान समय भी बचेगा।

#14 टाइम दें

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने गए हैं, तो ये मन बनाकर न जाएं कि आपको एक ही दिन में सभी चीजें खरीदनी हैं। अगर आप जल्दबाजी करते हैं, तो आप चीजें खरीद लेंगे, लेकिन बाद में इससे जुड़ी कई समस्याएं आपको तंग कर सकती हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) के लिए दूसरा दिन भी समय निकाल कर रखें।

#15 स्मार्ट शॉपिंग पार्टनर

किसी भी चीज के लिए अगर किसी अन्य की सलाह ले जाए तो खरीदारी करने में आसानी होती है. साथ ही ऐसा करने से आपका नुकसान भी कम होता है. आपको ऐसे पार्टनर को चुनना है जो आपकी शॉपिंग के दौरान हेल्प कर सके।

#16 जल्दबाजी देती है नुकसान

ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) करते समय जल्दबाजी करने लगते हैं। ऐसे में उन्हें मन मुताबिक चीजें नहीं मिलती और नुकसान भी होता है। ऐसे में अगर शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो उसे टाइम जरूर दें. साथ ही अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो इसमें भी समय देना बेस्ट रहता है। दरअसल, यहां कई ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं, जिन्हें देर तक सर्च करने के बाद सिलेक्ट करने का मौका मिलता है।

ऑनलाइन खरीदारी से पहले ऊपर बताई गयी ये बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए!

Online Shopping करना किसे पसंद नहीं होता और इसे करने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं पड़ती वहीं कभी-कभी लोग ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं होती।

हालांकि, देखा गया है कि जहां शॉपिंग माइंड को रिलैक्स करती हैं, तो ये तनाव (Stress) का कारण भी बन जाती है। तनाव का कारण ये है कि लोग ऐसा सामान खरीद लेते हैं, जो उन्हें बाद में पसंद नहीं आता और अक्सर उसे वापस करने का मौका भी हाथ से चला जाता है।

ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping Tips) करने के लिए थोड़ा स्मार्ट होना जरूरी है। स्मार्ट शॉपिंग (Smart shopping) करने का ये भी फायदा है कि इस मंहगाई के टाइम में अगर थोड़ा स्मार्ट बन लिया जाए तो कम बजट में अच्छी शॉपिंग की जा सकती है।

आज हम आपको ऐसी ही कुछ बेस्ट और स्मार्ट शॉपिंग टिप्स इस आर्टिकल में दिए हैं, जो आपके काफी काम आने वाली हैं। अगर आपका कोई ऑनलाइन शॉपिंग से सम्बंधित सवाल हो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये।

Online Shopping Related FAQs

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कुछ टिप्स क्या हैं?

हमेशा सुरक्षित कनेक्शन से ऑर्डर दें। व्यापारी और उनकी प्रतिष्ठा को जानें। ऐसे ऑफ़र से बचें जो “सच होने के लिए बहुत अच्छे” लगते हैं यदि आप उपहार कार्ड खरीद रहे हैं, तो नियम और शर्तें पढ़ें। ऐसे ई-स्टोर का उपयोग न करें जिसमें बिक्री करने के लिए आवश्यकता से अधिक जानकारी की आवश्यकता हो।

नंबर 1 ऑनलाइन शॉपिंग कौन सी है?

Flipkart एक ऐसी जगह है जहां आपको इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, किताबें, किराना, कपड़े, सौंदर्य उत्पाद और बहुत कुछ मिलता है। उनके पास उपयोगी वस्तुओं की एक विशाल विविधता है और वे बिक्री के साथ आते रहते हैं जहां कीमतें इतनी सस्ती हैं कि आप निश्चित रूप से उनके सामान को आजमाना चाहेंगे।

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय मैं पैसे कैसे बचा सकता हूँ?

मुफ़्त शिपिंग वाले उत्पादों की तलाश करें। अपनी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक बजट बनाएं। सभी साइटों पर उत्पाद की कीमतों की तुलना करें। उत्पाद समीक्षा देखें। बेहतर डील के लिए एक से अधिक खाते बनाएं। मोबाइल ऐप के माध्यम से खरीदें

Leave a Comment